रायपुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ आंतकवाद निराधक दस्ते (एटीएस) ने आतंकवाद से जुड़े एक बड़े ऑनलाइन मॉड्यूल को तोड़ते हुए शुक्रवार को भिलाई से चार और नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले दो दिन पूर्व रायपुर और भिलाई से दो अन्य नाबालिगों को पकड़ा गया था। इस प्रकार अब तक कुल छह किशोरों को आईएसआईएस से डिजिटल कनेक्शन होने के आरोप में पूछताछ के लिए लिया जा चुका है।
एटीएस की कार्रवाई पिछले करीब डेढ़ वर्ष से चल रही निगरानी का परिणाम बताई जा रही है। शुरुआती फॉरेंसिक विश्लेषण में सामने आया कि पकड़े गए युवाओं के चैट ग्रुप्स के माध्यम से कई देशों व विभिन्न भारतीय राज्यों से जुड़े अकाउंट सक्रिय थे। इन्हीं सुरागों के आधार पर टीम ने भिलाई के सुपेला इलाके में रहने वाले चार और नाबालिगों को चिन्हित कर कार्रवाई की।
जांच के अनुसार, इन किशोरों तक पहुंच ऐसे विदेशी डिजिटल हैंडलर्स के माध्यम से हुई, जो हिंसक और कट्टरपंथी सामग्री वाले गेम और ऑनलाइन लिंक भेजकर उन्हें प्रभावित कर रहे थे। डिवाइस से मिले डेटा में पाकिस्तानी हैंडलर्स सहित कई संदिग्ध संपर्कों के संकेत मिले हैं। 'आईएसआईएस रायपुर ' नामक ग्रुप चैट तथा इससे जुड़ी सामग्री वर्तमान में जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
एटीएस ने सोशल मीडिया के जरिए संचालित इस नेटवर्क की तह तक जाने के लिए इंस्टाग्राम मुख्यालय से विस्तृत डेटा भी मांगा है। डार्क वेब पर हथियारों के लिंक और संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिलने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ भी हाई-रिस्क श्रेणी में इस मामले की जांच में शामिल हो गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित