अपराध सड़क दुर्घटना वाहन चालक भिण्ड , अक्टूबर 7 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र में 30 सितंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों और एक गोताखोर की मौत हुई थी। जांच में सामने आया कि वाहन मालिक ने खुद को बचाने के लिए अपने रिश्तेदार को झूठा चालक बनाकर पुलिस के सामने पेश किया था।
पुलिस के अनुसार पावई क्षेत्र के सोरा गांव निवासी सुनील बघेल अपनी पत्नी पपीता, पुत्री अंशु और पुत्र छोटे बघेल के साथ बाइक से फूप जा रहे थे, तभी टेढ़ा पुलिया के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे से आ रहे गोताखोर भोला खान भी रौंदे गए।
फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि वाहन मालिक राहुल कुशवाहा ने अपराध से बचने के लिए अपने रिश्तेदार कल्लू कुशवाहा को डेढ़ लाख रुपए देकर झूठा चालक बनाकर पेश किया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि हादसे के समय वाहन स्वयं राहुल कुशवाहा चला रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों, वाहन मालिक राहुल कुशवाहा और झूठे चालक कल्लू कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित