भिण्ड , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर अनुभाग अंतर्गत सुरपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक 13 वर्षीय बच्ची द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर भिण्ड जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार सुरपुरा निवासी प्रियंका कुशवाहा रात को परिवार के साथ बैठी थी। रात लगभग 12 बजे वह अपनी मां शांति देवी के साथ सो गई। सुबह करीब 5 बजे जब शांति देवी जागीं तो बेटी को पास न पाकर दूसरे कमरे में तलाशने गईं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से देखने पर प्रियंका फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी।
इस पर शांति देवी ने तुरंत अपने पति को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित