भिण्ड , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने मंगलवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश निखिल रायपुरिया को गिरफ्तार कर लिया। मौ थाना क्षेत्र के जमदारा गांव के पास घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार निखिल रायपुरिया निवासी मढ़यापुरा, लहार का रहने वाला है और लूट की दो वारदातों में फरार था। पहली घटना असवार क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव के दौरान लोटनपुरा गांव के पास हुई थी, जहां भाई-बहन से लूट की गई थी। दूसरी वारदात अक्टूबर माह में ऊमरी थाना क्षेत्र के स्योड़ा मार्ग पर हुई, जिसमें आरोपी ने कट्टे की दम पर बाइक सवार को रोककर लूट की थी। दोनों मामलों में गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज था और एसपी ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन पर लगातार नजर रखे हुए थी। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि निखिल जमदारा गांव के आसपास देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। गांव से बाहर निकलते ही जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में चार राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी गिर पड़ा। घायल आरोपी को मौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित