भिण्ड , जनवरी 4 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड में साइबर ठगी के मामलों की कड़ी में एक और पीड़ित सामने आया है। राजस्थान के ठगों के गिरोह द्वारा साइबर फ्रॉड के लिए किराए पर बैंक खाते खोलकर रुपये के लेनदेन किए जाने के मामले में भिण्ड शहर के एक युवक ने देहात थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि हाल ही में भिण्ड जिले की ऊमरी पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामलों की जांच के दौरान भिण्ड के 15 लोगों से ठगी करने वाली राजस्थान की गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दुबई से ऑपरेट हो रहा था। गिरोह के सदस्य लोन और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते थे और उनके बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम हासिल कर फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों का उपयोग साइबर ठगी की रकम के लेनदेन में करने के बाद उन्हें बंद कर दिया जाता था।

इसी क्रम में भिण्ड शहर के वार्ड क्रमांक 9 धर्मनगर निवासी राघवेंद्र सिंह तोमर ने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत भिण्ड देहात थाना पुलिस में दर्ज कराई है। जांच के बाद पुलिस ने इश्तियाक खान निवासी जोधपुर, संजय जाटव, राहुल सैनी, राजेश जाट सभी निवासी सीकर, उमेश जाट निवासी झुंझुनूं (राजस्थान) तथा अभिषेक यादव निवासी भिण्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भिण्ड देहात थाना प्रभारी टीआई मुकेश शाक्य ने बताया कि साइबर फ्रॉड के शिकार लोग लगातार सामने आ रहे हैं और आने वाले समय में और भी मामले उजागर हो सकते हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित