भिण्ड , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से दतिया जिले के रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की आस्था यात्रा एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। सोमवार देर रात भिण्ड के मौ-सेंवढ़ा मार्ग पर सड़क पर पड़ी एक मृत काली गाय से तीन अलग-अलग समय पर बाइकें टकरा गईं। इन हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को भिण्ड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भिण्ड जिले के अकोड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय अजीत यादव और 23 वर्षीय आनंद यादव रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। देर रात करीब 10 बजे मौ-सेंवढ़ा हाईवे पर रास्ते में मृत पड़ी गाय से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में अजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी मार्ग से गुजर रहे अकोड़ा गांव के ही 22 वर्षीय शिशुपाल यादव और 23 वर्षीय जितेंद्र यादव की बाइक भी उसी मृत गाय से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, रात करीब तीन बजे रतनगढ़ से वापस लौट रहे 40 वर्षीय प्रेमसिंह यादव और 26 वर्षीय संजय यादव, निवासी हैवतपुरा थाना देहात, भी उसी स्थान पर मृत गाय से टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
लगातार एक ही स्थान पर तीन दुर्घटनाएँ होने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित