भिण्ड, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में आज सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन पलट गया। वाहन में चार दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जो शिवपुरी जिले के नरवर में लोड़ी माता की पूजा के लिए जा रहे थे। हादसे में 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन तेज रफ्तार से छीमका गांव के पास पहुंचा और मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। इसी बीच गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही भी सामने आई। हादसे के वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके चलते गंभीर घायल करीब एक घंटे तक बिना इलाज के पड़े रहे। सूवही सूचना मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तुरंत एसडीएम को मौके पर भेजा। एसडीएम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर अनुपस्थित मिले। वे डॉक्टर के घर पहुंचे और उन्हें साथ लाकर घायलों का इलाज शुरू कराया। फिलहाल, गोहद चौराहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि सभी घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित