भिण्ड , जनवरी 11 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय स्थित आर्म्स शाखा के अभिलेखों की जांच के दौरान अनियमितताएं उजागर होने पर आर्म्स शाखा प्रभारी की शिकायत पर भिण्ड देहात थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी जांच प्रारंभ कर दी है।
भिण्ड देहात थाना पुलिस के अनुसार आर्म्स शाखा प्रभारी रोहित सिंह भदौरिया ने लिखित शिकायत में बताया कि अजीत सिंह निवासी कृष्णा नगर, गौरव सिंह भदौरिया निवासी गांधी नगर, हेमंत राजेंद्र देवरे निवासी जामना रोड, राहुल दौलत पाटिल निवासी महावीर गंज, जावेद अनवर निवासी वीरेंद्र नगर तथा मोहम्मद राशिद निवासी महावीर नगर ने फर्जी तरीके से हथियार लाइसेंस बनवाए हैं।
शिकायत के अनुसार जब इन शस्त्र लाइसेंसों की जांच आर्म्स शाखा के अभिलेखों और ऑनलाइन पोर्टल पर की गई तो संबंधित रिकॉर्ड नोट फाउंड दर्शाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि ये लाइसेंस आधिकारिक रूप से जारी ही नहीं किए गए थे।
आर्म्स शाखा प्रभारी ने बताया कि जम्मू सहित अन्य स्थानों पर सक्रिय कुछ अज्ञात व्यक्ति या गिरोह ऑनलाइन प्रक्रिया का झांसा देकर फर्जी हथियार लाइसेंस तैयार कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग लगभग तीन लाख रुपए लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो जैसे दस्तावेजों के आधार पर लाइसेंस बनवाने का दावा करते हैं। फर्जी लाइसेंसों पर क्यूआर कोड और जिला अधिकारी भिण्ड का नाम अंकित है, लेकिन वे किसी भी सरकारी पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं भिण्ड कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासनिक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित