भिण्ड , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार अनुभाग अंतर्गत आलमपुर थाना क्षेत्र के गांगेपुरा गांव में दो माह पूर्व हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के रिश्तेदारों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 14-15 नवंबर की रात 75 वर्षीय शिवनारायण कौरव की उनके खेत में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। भिण्ड जिले के लहार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गांगेपुरा निवासी शिवरतन कौरव, बादाम सिंह कुशवाह और महेंद्र सिंह कौरव ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों में शिवरतन मृतक का भतीजा तथा महेंद्र उसका नाती बताया गया है।
जांच में सामने आया है कि शिवनारायण की बहन की लगभग 50 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और सरिया भी बरामद कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने विशेष रणनीति अपनाई और अटेर थाना प्रभारी रामनरेश यादव को आलमपुर थाना भेजा गया। रामनरेश यादव पूर्व में आलमपुर के थाना प्रभारी रह चुके हैं और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व स्थानीय लोगों से भली-भांति परिचित थे। उनके नेतृत्व में महज तीन दिनों के भीतर पुलिस को इस हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित