भिण्ड , नवम्बर 22 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अनुविभाग लहार के पटवारियों ने विभागीय दमनात्मक कार्रवाईयों के विरोध में शनिवार को सामूहिक रूप से एसडीएम कार्यालय पहुँचकर अपना रोष प्रकट किया। पटवारियों ने कहा कि वे निर्वाचन जैसे अत्यंत संवेदनशील कार्यों में निरंतर दबाव के बावजूद पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं, इसके बावजूद बिना सुनवाई निलंबन और वेतन रोक जैसी कार्रवाइयाँ उनका मनोबल तोड़ने वाली हैं।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि एसआईआर कार्य, बीएलओ मॉनिटरिंग और डेटा फीडिंग सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूरे किए जा रहे हैं। विधानसभा लहार क्षेत्र में लगभग 32 प्रतिशत कार्य प्रगति पर है, फिर भी एकतरफा विभागीय कदम दंडात्मक और अपमानजनक प्रतीत हो रहे हैं।

पटवारियों ने यह भी आपत्ति जताई कि कार्रवाई से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर पहले प्रसारित हुई जबकि आधिकारिक पत्र बाद में जारी किया गया, जिससे पूरे संवर्ग में मानसिक पीड़ा और असंतोष बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित