भिण्ड , नवम्बर 18 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने जिला निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं गोहद एसडीएम ने ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर मतदाता सत्यापन कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सरकारी कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहला मामला शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय कोंहार के सहायक शिक्षक बालकृष्ण शर्मा का है। उन्हें परिवार लिंकिंग और मैपिंग कार्य के लिए बीएलओ नियुक्त किया गया था तथा प्रशिक्षण भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने न तो प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज कराई और न ही मैपिंग कार्य किया। नोटिस का जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई।

दूसरा मामला शासकीय प्राथमिक विद्यालय थनुपुरा के शिक्षक किशन शाक्य का है। प्रशिक्षण लेने के बाद भी उन्होंने अपने सुपरवाइजर को स्पष्ट रूप से कह दिया कि वे बीएलओ का कार्य नहीं करेंगे। गणना पत्रक लेने से इंकार को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही माना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित