भिण्ड , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर से होकर गुजर रहे ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे-719 के बायपास पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आवाज उठने लगी है। इसी क्रम में सोमवार को भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भिण्ड कलेक्टर करोड़ीलाल मीणा से मुलाकात कर शहरी क्षेत्र में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। संगठन की ओर से 18 चक्का और 22 चक्का डंपर व कंटेनर जैसे भारी वाहनों पर रोक लगाने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े सेवानिवृत्त सैनिक सुनील शर्मा ने बताया कि ग्वालियर-भिण्ड हाईवे का यह बायपास पूरी तरह शहरी क्षेत्र में आता है। सड़क की चौड़ाई करीब 30 फीट है और अतिक्रमण के कारण स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि बायपास पर सीतानगर, शारदा टॉकीज सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बनी रहती है, जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित