भिण्ड , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस प्रकरण में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि मामले की जांच जारी है।
घटना भिण्ड जिले के अटेर अनुभाग के सुरपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां दलित युवक के साथ मारपीट और बंधक बनाने की घटना सामने आई थी। इस बीच, दतिया जिले के भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया गुरुवार को पीड़ित युवक से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से फोन पर पीड़ित की बात कराई और प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि "भाजपा सरकार में दलित असुरक्षित हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं सत्ता के इशारे पर हो रही हैं।"बरैया के इस बयान पर प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "फूल सिंह बरैया किस सोच और भाषा के नेता हैं, यह सब जानते हैं। उनकी बातें उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाती हैं। वह वर्ग विशेष की राजनीति कर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।"मंत्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में कानून का राज है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भिण्ड की घटना में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है, तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पीड़ित को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि "सरकार निष्पक्ष जांच कर रही है ताकि पीड़ित को पूरा न्याय मिल सके।" उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे ऐसे संवेदनशील मामलों को राजनीति का विषय न बनाएं, बल्कि समाज में एकता और शांति का संदेश दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित