भिण्ड , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की गोरमी थाना पुलिस ने आज 30 लाख रुपए की बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। इस मामले में फरियादी का पड़ोसी ही आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित पूरा माल बरामद कर लिया, जिसकी कुल कीमत 30 लाख 2 हजार रुपए बताई गई है।

गोरमी थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि हीरापुरा गांव निवासी होम सिंह नरवरिया ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर उनके घर के बक्से और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और सात हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर फरियादी के पड़ोसी शिवनंदन नरवरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पूरा माल बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित