भिण्ड , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में मेहगांव थाना क्षेत्र के कोंहार मोड़ पर गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार युवक को घात लगाकर गोली मार दी गई। गोली जबड़े में लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई। मेहगांव में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार पिपरौली गांव के 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह गौर अपने समधी के यहां सायना गांव में आयोजित फेरा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कोंहार मोड़ पर पहुंचते ही गांव के ही जोगेंद्र सिंह गौर, राजेंद्र गौर, मुन्ना गौर और ऋषि गौर ने कथित रूप से उन्हें घेरकर बाइक रुकवाई और 315 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। गोली सीधे जबड़े और चेहरे पर लगी, जिससे नरेंद्र सिंह सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

परिजनों का कहना है कि आरोपियों के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, उसी रंजिश में हमला किया गया है। वहीं मेहगांव टीआई महेश शर्मा ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित