भिण्ड , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में चार दिन बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार देर रात से पूरे जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। बादल छंटने के बाद सर्द हवाओं के तेज होने से ठिठुरन और बढ़ गई है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिनभर 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक-दो दिन तक घने कोहरे और ठंडी हवाओं का असर बना रह सकता है। सोमवार रात करीब आठ बजे के बाद शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कोहरा फैलने लगा था, जो देर रात तक और घना होता चला गया। हालात ऐसे रहे कि कई स्थानों पर 30 फीट की दूरी पर भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को बेहद धीमी गति से वाहन चलाने पड़े। कई जगह लोग फॉग लाइट और मोबाइल टॉर्च का सहारा लेते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित