भिण्ड , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और लहार क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने जिले में अराजकता और प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को भिण्ड में पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि जिले में खाद माफिया किसानों को लूट रहे हैं और प्रशासन मौन बना हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि लहार और दबोह क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से की खाद नहीं मिल पा रही है। वितरण में भारी अनियमितताएं हैं और कई जगहों पर खाद ब्लैक में बेची जा रही है। इसके बावजूद प्रशासन ने केवल जांच का दिखावा किया है। उन्होंने कहा कि जब किसान खाद केंद्रों पर घंटों लाइन में खड़े थे, तब अधिकारी पूरी तरह निष्क्रिय रहे।
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन का धंधा खुलेआम चल रहा है। खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से रातों-रात डंपरों में रेत भरकर निकाली जा रही है, जिससे राजस्व को नुकसान और पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी नीतियों पर काम कर रही है और जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। डॉ. सिंह ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस किसानों और आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित