भिण्ड , नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लहार क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा स्थित वनखण्डेश्वर डेयरी पर गुरुवार देर शाम छापा मारकर 1600 लीटर दूध और 60 किलो ड्राई ग्लूकोज सिरप जब्त किया। छापेमारी के दौरान डेयरी संचालक द्वारा टीम को धमकाए जाने पर अधिकारियों को एसडीएम और पुलिस को बुलाना पड़ा। निरीक्षण में डेयरी बिना लाइसेंस संचालित पाई गई।
टीम को डेयरी में बड़ी मात्रा में ड्राई ग्लूकोज और सिरप मिला, जिसे संदिग्ध मानते हुए जब्त किया गया। अधिकारियों का कहना है कि ग्लूकोज का उपयोग दूध में मिलावट के लिए किया जाता है, इसलिए सामग्री की जांच आवश्यक है। नमूना लेते समय डेयरी संचालक ने हंगामा किया और टीम से बहस की। स्थिति बिगड़ने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने तुरंत लहार एसडीएम विजय सिंह यादव और थाना प्रभारी शिव सिंह यादव को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आई और टीम ने नियमानुसार नमूने लिए गए।
जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि वनखण्डेश्वर डेयरी बिना आवश्यक खाद्य लाइसेंस के चल रही थी। टीम ने दूध और सिरप के नमूने सुरक्षित कर लिए तथा बाकी सामग्री जप्त कर ली। फूड सेफ्टी टीम ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद डेयरी संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित