भिण्ड , नवंबर 22 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड में 17वीं बटालियन एसएएफ के एक जवान के साथ दिनदहाड़े चोरी की गंभीर वारदात सामने आई है। बैंक से दो लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे जवान का रुपयों से भरा बैग अज्ञात बाइक सवार चोर ले उड़ा। घटना 20 नवंबर को बंगला बाजार क्षेत्र में उस समय हुई, जब जवान सब्जी खरीदने के लिए रुका था। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भिण्ड शहर के भदावर कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय पुत्तू सिंह भदौरिया, जो 17वीं बटालियन एसएएफ में जवान हैं, 20 नवंबर को दोपहर में एसबीआई बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बंगला बाजार के पास उन्होंने अपनी बाइक रोकी और हाथ ठेले से सामान खरीदा। सामान की पॉलिथीन उन्होंने बाइक पर लटका दी और नकदी से भरा बैग भी वहीं रख दिया। इसके बाद वे पास की दुकान से सब्जी लेने चले गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित