भिण्ड , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 12 देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और हथियार बनाने का उपकरण जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री का मास्टरमाइंड और दो कारीगर फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि यह फैक्ट्री मौ और मेहगांव थाना क्षेत्र के बीच ग्राम रूपावई के पुरा में संचालित की जा रही थी। बरोही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अमलेंडी तिराहे पर अवैध हथियार लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया तो उसके पास से चार देसी कट्टे और तीन कारतूस मिले।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रूपावई गांव में किराए पर ली गई तिवरिया पर कट्टा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। उन्होंने स्थान के मालिक को 20 हजार रुपए किराया दिया था और उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से दो कारीगरों को 50 हजार रुपए मासिक पर बुलाया था। अब तक 22 देसी कट्टे बनाए जा चुके थे, जिन्हें 9 हजार रुपए प्रति नग के हिसाब से बेचा जाता था।
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड और दोनों कारीगरों की तलाश जारी है। एसपी यादव ने कहा कि जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित