भिण्ड , नवम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के प्रयास में रौन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम इंदुर्खी में छापा मारकर शैलेन्द्र चौहान को अवैध हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो 12 बोर की बंदूक, एक 315 बोर की बंदूक, एक 315 बोर का देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार 13 नवम्बर की रात करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर रौन, ऊमरी, बरोही और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने इंदुर्खी गांव में दबिश दी। पुलिस ने चारों दिशाओं से घेराबंदी कर आरोपी शैलेन्द्र चौहान को मौके से पकड़ लिया। उसके घर की तलाशी में छपरे में रखी लोहे की पेटी से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर कानूनी कार्रवाई की है। रौन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस अब आरोपी से हथियारों के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित