भिण्ड , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। यह कार्रवाई भिण्ड कलेक्टर करोडीलाल मीणा के निर्देश पर की गई।

जानकारी के अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में भिण्ड शहर के भारौली तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न दिशाओं से आ रही रेत से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तत्काल पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

कलेक्टर मीणा ने बताया कि जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन की गतिविधियों पर पूरी सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि रेत माफिया या अवैध परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि भिण्ड जिले में न तो अवैध रेत खनन और न ही अवैध परिवहन किसी भी परिस्थिति में होने दिया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखी जाए और यदि कहीं भी अवैध खनन या परिवहन की सूचना मिले तो तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित