भिण्ड , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अमानक (सब-स्टैंडर्ड) दवाओं के खिलाफ औषधि प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। औषधि निरीक्षक डॉ. आकांक्षा गरुड़ के नेतृत्व में टीम ने भिण्ड और मेहगांव के दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर प्रतिबंधित 'रेस्पीफ्रेश टीआर' कफ सिरप का स्टॉक जब्त कर लिया। दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें फ्रीज कर दिया गया है, जबकि सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर डॉ. गरुड़ ने बताया कि औषधि प्रशासन मुख्यालय ने 'रीलाईफ' और 'रेस्पीफ्रेश टीआर' सिरप को अमानक घोषित करते हुए उनकी बिक्री और वितरण पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। इसी के बाद जिले में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान भिण्ड स्थित नीलकंठ ट्रेडर्स (स्टॉकिस्ट) पर रेस्पीफ्रेश टीआर सिरप का स्टॉक मिला, जिसे मेहगांव के राठौर मेडिकल (रिटेलर) को सप्लाई किया गया था। दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश देकर पूरा स्टॉक सील कर दिया गया।
औषधि निरीक्षक डॉ. आकांक्षा गरुड़ ने जिले के सभी मेडिकल संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अमानक या प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कफ सिरप जैसी दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेची जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एफडीसी (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन) श्रेणी की दवाएं चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए। जल्द ही जिले के सभी केमिस्टों की बैठक बुलाकर दवा गुणवत्ता संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित