भिण्ड , जनवरी 07 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड नगर पालिका में संबल योजना के तहत करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दलालों को गिरफ्तार किया है। योजना में गड़बड़ी कर सरकारी राशि हड़पने के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भिण्ड नगर पालिका में संबल योजना के अंतर्गत करीब तीन करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में संबल योजना के तत्कालीन प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान मुख्य आरोपी है। वह करीब तीन वर्षों से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने नवंबर माह में विदिशा से गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि पुलिस ने उसे उस समय पकड़ा था, जब वह क्रिकेट खेल रहा था। इसके बाद उसे उसकी गाड़ी सहित भिण्ड लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित