भिण्ड , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड नगर पालिका में पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने और ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी की और ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था बंद करने तथा कटे हुए वेतन की पूरी राशि तत्काल देने की मांग की।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे काम बंद कर देंगे। नगर पालिका में दिसंबर माह के वेतन में कर्मचारियों की 5 हजार से 15 हजार रुपए तक की कटौती की गई थी, जिससे विशेषकर दैनिक वेतन और संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी आक्रोशित हैं। नगर पालिका में ऐसे कर्मचारियों की संख्या लगभग 100 बताई जा रही है।
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि शहर में केवल चार-पांच स्थानों पर ही उपस्थिति दर्ज की जा सकती है। इसके चलते उन्हें पहले अटेंडेंस लगाने और फिर ड्यूटी स्थल तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग जाता है। प्रदर्शन में शामिल महिला कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दो माह से पूरा वेतन नहीं मिलने के कारण घर में बीमारी, बच्चों की फीस और दैनिक खर्चों को लेकर गंभीर परेशानियां हो रही हैं।
इस मामले में मध्यप्रदेश राज्य सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वाल्मीकि ने एसडीएम भिण्ड को पत्र लिखकर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपने की अनुमति मांगी थी। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को संज्ञान में लेने और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित