भिण्ड , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को झाड़ू लगाने को लेकर दो कर्मचारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। घटना में टाइमकीपर कैलाश सिंह कुशवाह घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, नगर पालिका में पदस्थ स्टोर इंचार्ज अजय और टाइमकीपर कैलाश सिंह के बीच सफाई कार्य को लेकर कहासुनी हो गई थी। झाड़ू लगाने के निर्देश को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई। इस दौरान स्टोर इंचार्ज ने कैलाश सिंह के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया, जिससे उन्हें चोट आई।

भिण्ड शहर कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। स्टोर इंचार्ज द्वारा थप्पड़ मारने से टाइमकीपर को हल्की चोट आई है। पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित