भिण्ड , जनवरी 4 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड नगर पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ असंतोष अब खुलकर सामने आने लगा है। नववर्ष मिलन और दाल-टिक्कड़ पार्टी की आड़ में पार्षदों की एक गुप्त बैठक आयोजित कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर सहमति बनाई गई। यह बैठक शनिवार रात वार्ड क्रमांक 4 स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में हुई।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा वाल्मीकि के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने और वार्डों में लंबे समय से ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। हालांकि भिण्ड विधायक नरेंद्र कुशवाह की अनुपस्थिति के कारण कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका, लेकिन बैठक के बाद नगर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भदौरिया ने दावा किया कि यह बैठक पूरी तरह अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ही थी। उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद पार्षदों के अलावा पांच अन्य पार्षदों से फोन पर भी सहमति ली गई है। उनके अनुसार कुल 39 में से 35 पार्षद अध्यक्ष के विरोध में हैं और जल्द ही इस मामले में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में यह असंतुष्ट पार्षदों की दूसरी गुप्त बैठक है। इस बैठक में करीब 30 पार्षद और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान पार्षदों ने नाराजगी जताई कि उनके वार्डों में विकास कार्य लंबे समय से ठप पड़े हैं, जिससे जनता सवाल कर रही है और उनके पास कोई जवाब नहीं है। इसी कारण अध्यक्ष को हटाने को लेकर गंभीर मंथन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित