भिण्ड , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाइवे-719 पर कल रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब जाम में फंसी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के दौरान कार से करीब 100 मीटर की दूरी पर सीएनजी सिलेंडर से भरा एक ट्रक और कई पेट्रोल-डीजल वाहन खड़े थे, जिससे बड़ा विस्फोट होने का खतरा बन गया था। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया, जिससे जनहानि टल गई।
ग्वालियर के कांच मिल निवासी सतेंद्र सिकरवार अपने परिवार के साथ ग्वालियर लौट रहे थे। उन्होंने बताया, "कार जाम में खड़ी थी, तभी बोनट से धुआं उठने लगा। मैं नीचे उतरा तो इंजन में आग लगी दिखी। मैंने तुरंत कार साइड में लगाई और परिवार को बाहर निकाला। कुछ ही सेकंड में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।" आसपास के वाहन चालकों ने अपने वाहन छोड़ दिए और सड़क पर भगदड़ मच गई।
गोहद चौराहे पर भाईदूज के मौके पर सुबह से ही भारी ट्रैफिक दबाव था। दोपहर बाद जाम की स्थिति बिगड़ती चली गई और करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे। एंबुलेंसें, ट्रेन यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम के दौरान गोहद विधायक केशव देसाई भी फंस गए। उन्होंने खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक संभालने में मदद की। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कुछ वाहन आगे बढ़ सके, लेकिन जाम देर रात तक जारी रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित