भिण्ड , जनवरी 23 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक की इस हरकत से परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस और आम नागरिकों की तत्परता से आग लगाने से पहले ही युवक को काबू में कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना के समय कलेक्ट्रेट परिसर में मध्यप्रदेश करणी सेना द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान युवक पेट्रोल की बोतल लेकर परिसर में पहुंचा और अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

युवक ने अपना नाम कृष्णा ठाकुर निवासी ग्राम चौम्हो, थाना अटेर बताया। उसने खुद को गौ रक्षक बताते हुए आरोप लगाया कि अटेर थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में एक गाय को करंट लगाकर मार दिया गया। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर वह अटेर थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। युवक का आरोप है कि थाने में मौजूद एसआई ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी, जिससे आक्रोशित होकर उसने यह कदम उठाया।

युवक ने चेतावनी दी कि यदि गो-हत्या के मामले में हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, तो वह आगे भी इस तरह के कदम उठाने को मजबूर होगा। इस मामले में अटेर थाना पुलिस के एसआई बृजेंद्र सिंह तोमर ने युवक के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि संबंधित युवक शातिर प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पूर्व में अवैध हथियार रखने और फायरिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। नाबालिग होने के कारण उसे पहले कानून का लाभ भी मिल चुका है। एसआई तोमर के अनुसार, करीब एक वर्ष पहले युवक एक शैक्षणिक संस्थान के पास अवैध हथियार से फायरिंग के मामले में आरोपी रहा है।

पुलिस का कहना है कि युवक दबाव बनाने और लोगों को डराने के उद्देश्य से यह कृत्य कर रहा था। फिलहाल युवक को सुरक्षित हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस की मौजूदगी से जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित