भिंड , नवम्बर 27 -- मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुरा में आग तापने को लेकर हुए मामूली विवाद में गोली चलने से एक किशोर की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
टीआई रौन, राजवीर गुर्जर के अनुसार घटना के बाद चार लोगों को आरोपी बनाकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इस दौरान पुलिस को दोनों मुख्य आरोपियों के बारे में सुराग मिले और कई टीमें दबिश के लिए भेजी गईं। कल पुलिस ने अभिषेक और मिलन सिंह को विसेनपुरा रोड स्थित मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा राउंड जब्त किया गया। इसके अलावा घटना स्थल से 315 बोर के तीन खाली खोखे भी बरामद हुए थे, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं।
टीआई के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गांव में आग तापने को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। एक गोली राज सिंह भदौरिया (19) को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए। रौन थाना पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित