भोपाल , अक्टूबर 22 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भिंड जिले के सुरपुरा गांव में एक दलित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था की विफलता और दलितों, आदिवासियों एवं वंचित वर्गों के खिलाफ बढ़ते अपराध का प्रतीक बताया।

भिंड में हुई इस घटना में 25 वर्षीय दलित युवक, जो पेशे से ड्राइवर है, के साथ तीन दबंगों - सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा - ने बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित को जबरन शराब पिलाई गई और पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

श्री पटवारी ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित से घटना का बिस्तृत विवरण लिया। पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाने का काम छोड़ दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपने ससुराल में रहने लगा। सोमवार रात आरोपी ग्वालियर पहुंचे, पीड़ित को जबरन कार में बैठाकर भिंड के सुरपुरा गांव ले आए। वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और उसे शराब व पेशाब पिलाने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार को यह बताना होगा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश लगातार दलित उत्पीड़न की दर्दनाक दास्तान लिख रहा है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में मध्य प्रदेश में 7,732 दलित अत्याचार के मामले दर्ज हुए, जो देश में तीसरे स्थान पर हैं। भाजपा शासित राज्यों में दलितों के खिलाफ अपराध की दर सबसे अधिक है।

श्री पटवारी ने कहा कि वही हाल की प्रमुख घटनाओं की बात करें तो कटनी जिले में 16 अक्टूबर 2025 को अवैध रेत खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक को सरपंच के पुत्र और अन्य ने पीटा और पेशाब पिलाया। शिवपुरी में 27 नवंबर 2024 को 30 वर्षीय दलित नरद जाटव को बोरवेल विवाद में सरपंच और परिजनों ने मार डाला। छतरपुर में 20 जून 2025 को 19 वर्षीय दलित किशोर पंकज प्रजापति को राशन मांगने पर गोली मार दी गई। खजुराहो में 21 जुलाई 2024 को दलित सफाईकर्मी रोहित वाल्मीकि को पुलिस ने पीटा। कटनी में 25 जुलाई 2024 को एक दलित मां और उसके नाबालिग पुत्र को थाने में पीटा गया। छतरपुर में 11 जनवरी 2025 को 20 परिवारों को दलित व्यक्ति से प्रसाद लेने पर सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा। दमोह में 13 अक्टूबर 2025 को पुरुषोत्तम कुशवाहा को अवैध शराब विक्रेता ने पैर धोने का पानी पिलाया और ब्राह्मण पूजा की शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित