रायपुर, 02 जनवरी 2026 (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मंत्री टंकराम वर्मा के बाद अब उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखने की नसीहत दी है।
मीडिया से चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल एक वरिष्ठ नेता हैं और उनसे इस तरह की भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती।
सार्वजनिक जीवन में शब्दों की एक सीमा होती है, जिसे समझना आवश्यक है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह भाषा की मर्यादा नहीं समझी गई, उसी तरह भ्रष्टाचार के मामलों में भी कोई सीमा नहीं रखी गई। ऐसा भ्रष्टाचार हुआ, जो पहले कहीं देखने को नहीं मिला।
विजय शर्मा ने आगे कहा कि यदि किसी के परिवार को लेकर टिप्पणी की जाए, तो यह किसी को भी स्वीकार्य नहीं हो सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का संस्कार गिर चुके व्यक्ति को संभालने का है, न कि किसी को जानबूझकर गिराने का।
नक्सली बारसे देवा सहित उसके 16 साथियों के तेलंगाना में आत्मसमर्पण की खबरों पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आधिकारिक पुष्टि के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कांग्रेस संगठन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दीपक बैज कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं और संगठनात्मक कार्य कर रहे हैं, हालांकि उनके भीतर की राजनीति और खींचतान पर भी नजर डालने की जरूरत है।
पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अधोसंरचना का पूर्वावलोकन किया जा चुका है और आगामी 23 जनवरी से इसे लागू करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित