बारां , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बारां सात दिसम्बर को 86वें निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर अस्पताल रोड स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित होगा।

परिषद के अध्यक्ष नरेश खंडेलवाल ने बुधवार को बताया कि यह शिविर इनरवील क्लब बारां के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में कोटा के प्रतिष्ठित डी.डी. नेत्र संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान जिन रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा, उन्हें संस्था द्वारा बस सुविधा के माध्यम से कोटा स्थित चिकित्सालय ले जाया जाएगा।

श्री खंडेलवाल ने बताया कि परिषद का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद तबके को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। चयनित रोगियों के लिए आने-जाने, रहने, भोजन, ऑपरेशन, लेंस और दवाओं की सम्पूर्ण व्यवस्था परिषद द्वारा पूर्णतः निःशुल्क की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित