भोपाल , नवम्बर 10 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में किसानों और उपभोक्ताओं को दी जा रही योजनागत राहत की जानकारी दी। उन्होंने भावांतर योजना के अंतर्गत मॉडल रेट से किसानों को हुए लाभ और समाधान योजना से बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 13 नवम्बर को देवास से किसानों के खातों में भावांतर योजना की राशि अंतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं को सोयाबीन उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाने के लिए भावांतर योजना लागू की गई है। इस योजना में अब तक 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि मॉडल रेट जारी होने से किसानों में उत्साह है और कई किसान संगठन आभार यात्राएं निकालने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस आयोजन में जिला प्रशासन किसानों को पूर्ण सहयोग दे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुरू की गई समाधान योजना से लगभग 90 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। तीन माह या उससे अधिक समय से बिल बकाया रखने वाले घरेलू, कृषि, गैर-घरेलू तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी दी जाएगी। उन्होंने मंत्रियों से इस योजना की व्यापक जानकारी जनता तक पहुँचाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जबलपुर और आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जिनमें जनजातीय नायकों पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और विकास कार्यों के भूमिपूजन होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय युवाओं, प्रगतिशील किसानों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान के साथ लोकगीत, लोककला और जनजातीय व्यंजन भी इन आयोजनों का हिस्सा होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 11 नवम्बर को गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मध्यप्रदेश का दल भाग लेगा। भारत पर्व के अंतर्गत आयोजित 'मध्यप्रदेश दिवस' पर 75 कलाकार प्रदेश की कला-संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 नवम्बर को बालाघाट जिले के लांझी में महिला नक्सली सुनीता ने आत्मसमर्पण किया। इस पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। राज्य सरकार और केन्द्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सल विरोधी अभियान को सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप-2025 जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले की तेज गेंदबाज सुश्री क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार उन्हें 15 नवम्बर को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेगी और एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 से 5 दिसम्बर तक 16वीं विधानसभा का सप्तम सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें चार कार्य दिवस होंगे। उन्होंने सभी जिलों को अपने गौरव दिवस भव्य रूप से मनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित