भोपाल , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा संचालित भावांतर योजना-2025 के अंतर्गत रविवार को सोयाबीन का नया मॉडल रेट 4036 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। यह दर उन किसानों के लिए लागू होगी जिन्होंने अपनी उपज कृषक पंजीयन के माध्यम से अनुमोदित मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस दर के आधार पर ही पात्र किसानों को भावांतर राशि का भुगतान किया जाएगा।

कृषि विपणन विभाग के अनुसार, मॉडल रेट में पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 7 नवम्बर को सोयाबीन का मॉडल रेट 4020 रुपए प्रति क्विंटल था, जो 8 नवम्बर को बढ़कर 4033 रुपए हुआ। अब 9 नवम्बर को यह बढ़कर 4036 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह वृद्धि बाजार में सोयाबीन की मांग और मूल्य स्थिरता को देखते हुए निर्धारित की गई है।

राज्य शासन का कहना है कि भावांतर योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना और बाजार में गिरते दामों की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को मॉडल रेट और वास्तविक बिक्री मूल्य के अंतर की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाती है।

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि मॉडल रेट में लगातार बढ़ोतरी किसानों के लिए राहत की खबर है। इससे न केवल उन्हें उचित मूल्य मिलेगा बल्कि बाजार में भी स्थिरता आएगी। वहीं किसान संगठनों ने शासन से मांग की है कि भावांतर राशि के भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को लाभ तत्काल मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित