भावनगर , अक्टूबर 07 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर टर्मिनस से चलने वाली भावनगर - शहीद कप्तान तुषार महाजन जन्मभूमि एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की जानकारी हेतु सूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों के चलते पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल से चलने वाली भावनगर टर्मिनस - शहीद कप्तान तुषार महाजन जन्मभूमि एक्सप्रेस अस्थायी रूप से निरस्त रहेगी। संबंधित ट्रेनों के निरस्तीकरण का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 19107 - भावनगर टर्मिनस - शहीद कप्तान तुषार महाजन जन्मभूमि एक्सप्रेस को पूर्व में 12 अक्टूबर तक रद्द किया गया था, जिसे अब अगले आदेश तक पूर्णतः निरस्त कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 19108 - शहीद कप्तान तुषार महाजन जन्मभूमि - भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस को पूर्व में 13 अक्टूबर तक रद्द किया गया था, जिसे अब अगले आदेश तक पूर्णतः निरस्त कर दिया गया है।
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा की योजना बनाते समय उक्त जानकारी का संज्ञान लें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित