भावनगर , अक्टूबर 27 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के मंडल कार्यालय एवं भावनगर टर्मिनस कार्यशाला (सी एन्ड डब्ल्यू) में महिला कर्मचारियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना की गयी है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि महिला रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, भावनगर मंडल में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कर्मचारी हित निधि के सौजन्य से मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में मंडल कार्यालय, भावनगर परा के महिला कक्ष और भावनगर टर्मिनस कार्यशाला (सी एन्ड डब्ल्यू) में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई है। यह पहल महिला कर्मचारियों के कार्यस्थल पर स्वच्छता सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में मंडल प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने बताया कि मंडल कार्यालय, भावनगर परा के महिला कक्ष में इस मशीन का शुभारंभ एवं अर्पण अपर मंडल रेल प्रबंधक हिमाँशु शर्मा द्वारा हाल ही में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हुबलाल जगन, स्थानीय कर्मचारी हित निधि के सदस्य एस. के. श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कर्मचारी उपस्थित रहे। भावनगर टर्मिनस कार्यशाला (सी एन्ड डब्ल्यू) में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना का शुभारंभ एवं अर्पण वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हुबलाल जगन द्वारा किया गया। आगे इस सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना रेलवे अस्पताल, भावनगर परा और सी एन्ड डब्ल्यू कार्यशाला, पोरबंदर में शीघ्र ही की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करते हुए वरिष्ठतम महिला कर्मचारी के माध्यम से रिबन कटवाया। इस माध्यम से उन्होंने महिलाओं के प्रति सम्मान, समान अवसर और कार्यस्थल पर उनकी गरिमा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना न केवल महिला कर्मचारियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि यह उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनने के लिए भी प्रेरित करेगी। ऐसी मशीनों की उपलब्धता से कार्यस्थल पर स्वच्छता और आराम की भावना बढ़ेगी, जिससे कार्य निष्पादन में भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

कार्यशाला के पर्यवेक्षकगणों और कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम महिला सहयोगियों की जरूरतों को समझते हुए उठाया गया है। उपस्थित महिला कर्मचारियों ने स्थानीय कर्मचारी हित निधि एवं मंडल प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित