भावनगर , नवंबर 08 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर परा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैटरिंग स्टॉल का शुभारंभ शनिवार को किया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि इस स्टॉल का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के सचिव एस. के. श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य निरीक्षक तुषार शेख, मंडल परिचालन निरीक्षक संजय सिंह, स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार, रेलवे कर्मचारी एवं रेल यात्री उपस्थित रहे।

श्री त्रिपाठी ने उद्घाटन अवसर पर कैटरिंग स्टॉल के लाइसेंसी आकाश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए स्टॉल से खरीददारी भी की। उपस्थित अन्य कर्मचारियों एवं यात्रियों ने भी स्टॉल से खाने-पीने की वस्तुएं क्रय कर स्थानीय स्तर पर शुरू की गयी इस सुविधा की सराहना की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि इस स्टॉल के खुलने से भावनगर परा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उचित दरों पर प्राप्त होगी, जिससे यात्री सुविधाओं में और अधिक वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित