भावनगर , जनवरी 08 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल के दिव्यांग पराक्रमसिंह गोहिल ने राज्य स्तर पर दो रजत पदक जीते हैं।

मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि दिव्यांग कर्मचारी गोहिल वर्तमान में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाणिज्यिक विभाग के अंतर्गत मुख्य वाणिज्य क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।

कप्तान गोहिल के कुशल नेतृत्व में 'वोरियर' भावनगर टीम ने पेरा सिटिंग वॉलीबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे गुजरात राज्य की 19 टीमों के साथ कड़े मुकाबले के बाद रजत पदक प्राप्त कर भावनगर का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रतियोगिता पेरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात की अगुवाई में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मरीडा भागोड, नडियाद में दो जनवरी से पांच जनवरी तक आयोजित की गई थी। इसके साथ ही श्री गोहिल ने एथलेटिक्स की शॉट पुट (गोला फेंक) स्पर्धा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। यह उल्लेखनीय उपलब्धि टीम की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं कप्तान गोहिल के प्रेरणादायी नेतृत्व का प्रतिफल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित