बैतूल , नवंबर 13 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में खेत में मक्का तोड़ रहे पिता-पुत्र पर दो भालुओं ने हमला कर दिया।

बेटे ने हिम्मत और साहस दिखाते हुए करीब आधे घंटे तक अकेले संघर्ष कर पिता की जान बचाई। इस संघर्ष में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं। घटना बुधवार देर शाम करीब छह बजे की है।

भैंसदेही पुलिस सूत्रों ने बताया कि सालेईढाना निवासी कालिया मावसकर (45) अपने खेत में मक्का तोड़ रहे थे। तभी पास के जंगल से एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ खेत में आ गई और अचानक कालिया पर हमला कर दिया। भालू के हमले से कालिया जमीन पर गिर पड़े। पास ही काम कर रहे उनके बेटे प्रदीप माओसकर (21) ने यह देखा तो वह तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचा और लकड़ी उठाकर भालू पर हमला कर दिया।

पिता को बचाने के प्रयास में दोनों भालुओं ने प्रदीप पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, प्रदीप और भालुओं के बीच करीब 30 मिनट तक संघर्ष चला। प्रदीप ने हार नहीं मानी और अंततः भालुओं को पीछे हटने पर मजबूर कर पिता को बचा लिया। हमले में कालिया की कमर के नीचे गहरे घाव आए हैं, जबकि प्रदीप के शरीर में कई जगह पंजों के निशान और सूजन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित