महासमुंद, अक्टूबर 07 -- ) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र अंतर्गत बिडोरा गांव में आज सुबह भालुओं के झुंड ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो वयस्क भालू और उनके दो शावकों ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

हमले में दानबाई ठाकुर (60), छबिलाल साहू (49) और सावित्री ठाकुर (40) घायल हुए हैं। तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

ग्रामीणों को सिर, हाथ और कमर में चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बागबाहरा वनपरिक्षेत्र का अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल राहत स्वरूप तीनों घायलों को 500-500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में क्षेत्र में भालुओं की आवाजाही बढ़ी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने सतर्कता बरतने और अकेले जंगल क्षेत्र में न जाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित