श्रीगंगानगर , जनवरी 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू खत्री के किराये के कमरे में छापामार उससे नशीले पदार्थ बरामद किये।
अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दीपक उर्फ दीपू के कब्जे से 32 किलो अवैध डोडा पोस्त, 11 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल और 6800 टपेंटाडोल की गोलियां बरामद हुई हैं। उसके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित