राजसमंद , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ मंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक मिनी ट्रक में अवैध विस्फोटक सामग्री के 100 से अधिक कार्टून बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सोहनसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक को रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें विस्फोटक सामग्री से भरे 109 कार्टून मिले जिनमें कुल 981 गुल्ले, एक कार्टून में 100 टीएलडी (ट्रंक लाईन डिले) 93 डेटाेनेटर, (डिटीएच) लगे हुए और करीब 30 फुट लम्बा सेफ्टी फ्यूज पाया गया।
पुलिस ने बताया कि उक्त विस्फोटक सामग्री रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात एवं लाईसेंस नहीं पाया गया। इस पर पुलिस ने वाहन चालक भगवतसिंह सोलंकी निवासी बाण्डा, तहसील आमेट, जिला राजसमंद और हिम्मतसिंह राठौड जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित