एडिलेड , अक्टूबर 21 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मायने रखती है। कुछ के लिए यह टीम में अपनी जगह मजबूत करने का अवसर है, तो कुछ नए खिलाड़ियों के लिए खु़द को साबित करने का मंच। वहीं, ऐशेज की तैयारियों के लिहाज से भी यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।

इसी लिहाज़ से मैट शॉर्ट के लिए यह एक बेहतरीन मौक़ा है। यह वह मंच है जहां से वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की करने की कड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं।

पर्थ में बारिश से बाधित पहले मैच के साथ शॉर्ट ने अपने करियर का 16वां वनडे खेला। उन्होंने दो साल पहले दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर डेब्यू किया था और मोहाली में भारत के ख़िलाफ पहले मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी की थी। अगले साल वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ सिडनी में वे नंबर 6 पर खेले। उसके बाद उन्हें ओपन करने का मौक़ा मिला। उन्होंने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड के ख़िलाफ 63 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

उसके बाद उनका समय थोड़ा निराशाजनक रहा। पहले क्वाड स्ट्रेन के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी बीच में छोड़नी पड़ी, फिर एक और इंजरी ने उन्हें वेस्टइंडीज के ख़िलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ दोनों व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर रहना पड़ा।

उन्होंने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ तीन टी20 खेले, लेकिन इस सीजन विक्टोरिया के लिए खेलते हुए उन्होंने वनडे क्रिकेट में ज़्यादा रन नहीं बनाए। पर्थ में भारत के ख़िलाफ पहले वनडे के दौरान भी उन्होंने 17 गेंद पर 8 रन बनाए, फिर अक्षर पटेल की गेंद पर शॉर्ट थर्ड को कैच थमा बैठे।

शॉर्ट ने एडिलेड में पत्रकारों से कहा, "यह साल काफ़ी निराशाजनक रहा है। मुझे अब भी लगता है कि मेरी मूवमेंट अच्छी है और मैं क्रीज परअच्छा महसूस कर रहा हूं। बस रन नहीं बन रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही रन बनने लगेंगे । निरंतर क्रिकेट नहीं खेलने के कारण यह साल मेरे लिए थोड़ा मुश्किल रहा है।"भारत के ख़िलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरन ग्रीन (साइड इंजरी) और जोश इंगलिस (काफ इंजरी) जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। अगर दोनों खिलाड़ी फ़िट होते तो वनडे टीम में उनका मौक़ा बनता। मार्श और ट्रैविस हेड का टॉप ऑर्डर में खेलना लगभग तय है। ऐसे में स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के बाद के दौर में मिडिल ऑर्डर के लिए जंग और दिलचस्प होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित