इपोह (मलेशिया) , नवंबर 22 -- पांच बार की चैंपियन भारतीय हॉकी टीम छह साल बाद रविवार से शुरु हो रहे सुल्तान अजलान शाह कप 2025 हॉकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।
कल से शुरु हो रहे टूर्नामेंट के 31वें संस्करण में तीन कन्फेडरेशन की छह टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। मलेशियन हॉकी कन्फेडरेशन (एमएचसी) द्वारा आयोजित और इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) द्वारा स्वीकृत, सुल्तान अजलान शाह कप पहली बार 1983 में हुआ था। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2019 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
भारत टीम कप्तान संजय की अगुवाई में इस टूर्नामेंट के पहले मैच में तीन बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया से मुकाबला करेगी। अनुभवी कैंपेनर जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, नीलकंठ शर्मा और विवेक सागर प्रसाद भी भारतीय टीम में हैं। मेजबान मलेशिया, बेल्जियम, दो बार की चैंपियन न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और कनाडा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारुप में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें एक-दूसरे से एक बार भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। बाकी चार टीमों की जगह तय करने के लिए क्लासिफिकेशन मैच भी होंगे।
भारत सुल्तान अजलान शाह कप के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने पांच बार यह खिताब जीता है, और उसकी आखिरी जीत 2010 में हुई थी।
मलेशियन हॉकी कन्फेडरेशन (एमएचसी) द्वारा आयोजित और इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) द्वारा स्वीकृत, सुल्तान अजलान शाह कप पहली बार 1983 में हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित