नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- भारतीय सीनियर महिला टीम अक्टूबर में फीफा महिला अंतर्राष्ट्रीय मैच विंडो के दौरान शिलांग में आईआर ईरान और नेपाल के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी।

विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज भारत 21 अक्टूबर को 70वें स्थान पर काबिज इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान से और फिर 27 अक्टूबर को 89वें स्थान पर काबिज नेपाल से भिड़ेगा।

आईआर ईरान और नेपाल 24 अक्टूबर को भी भिड़ेंगे। सभी मैच शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे और भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होंगे।

त्रि-राष्ट्रीय महिला अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 के लिए भारत की तैयारियों का हिस्सा हैं।

ब्लू टाइग्रेसेस जुलाई में चियांग माई में थाईलैंड को हराकर महिला एशिया कप के लिए अपनी ऐतिहासिक योग्यता हासिल करने के बाद पहली फीफा विंडो के लिए फिर से एकजुट होंगी। आईआर ईरान ने 12 टीमों वाले महिला एशिया कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जबकि नेपाल उज़्बेकिस्तान से पेनल्टी शूटआउट में हारकर मामूली अंतर से चूक गया।

यह दूसरी बार होगा जब शिलांग भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में ब्लू टाइग्रेसेस ने फाइनल में नेपाल को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

मेघालय की राजधानी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय पुरुष टीम का भी स्वागत किया था, जहां उसने बांग्लादेश के खिलाफ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर और मालदीव के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच की मेजबानी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित