पालघर , जनवरी 02 -- महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति को मंदिर के पास भारत विरोधी गाना बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह के रूप में हुई है। वह करमदापाड़ा में रूहान हेयर कटिंग सैलून में अपने मोबाइल फोन से ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए आपत्तिजनक ऑडियो बजा रहा था।
उन्होंने बताया कि गाना सड़क पर साफ सुनाई दे रहा था, जिसकी लोगों ने शिकायत की। नायगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल फोन तथा ऑडियो बजाने के लिए इस्तेमाल किया गया लाउडस्पीकर भी जब्त कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित