नयी दिल्ली , दिसम्बर 05 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच जिन 16 समझौतों पर परस्पर सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं उनमें स्वास्थ्य, प्रवासी मामले, खाद्य सुरक्षा, उर्वरक, समुद्री क्षेत्र तथा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रमुख हैं।
भारत तथा रूस के बीच अस्थायी श्रम गतिविधि बढ़ाने को लेकर प्रवासी मामलों और गतिशीलता के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है जिसके तहत नागरिक परस्पर अस्थायी श्रम गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे। समझौते से अनियमित प्रवासियों के मामले से निपटने में परस्पर सहयोग किया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी समझौता हुआ है। खाद्य सुरक्षा उपभोक्ता अधिकार संरक्षण और मानव कल्याण पर निगरानी के लिए संघीय सेवा के बीच भी समझौता हुआ है जो समुद्री सहयोग बढाएगा और ध्रुवीय जल में परिचालन करने वाले जहाजों के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में प्रशिक्षण में मदद करेगा। इसके लिए भारत के बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय तथा रूस के परिवहन मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है। उर्वरक क्षेत्र में भी इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
सीमा शुल्क और वाणिज्य क्षेत्र के समझौते में भारत और रूस के बीच माल और वाहनों के संबंध में पूर्व-आगमन सूचना के आदान-प्रदान में सहयोग मिलेगा। शैक्षणिक सहयोग के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी रक्षा संस्थान, पुणे और उच्च शिक्षा के संघीय राज्य स्वायत्त शैक्षिक संस्थान 'नेशनल टॉम्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी', टॉम्स्क के बीच वैज्ञानिक और अकादमिक सहयोग पर समझौता हुआ है।
मीडिया सहयोग के लिए प्रसार भारती और संयुक्त स्टॉक कंपनी गज़प्रोम-मीडिया होल्डिंग के बीच प्रसारण पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किये गये हैं। दोनों देशों के बीच प्रसारण क्षेत्र में सहयोग के लिए प्रसार भारती और बिग एशिया मीडिया समूह के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारत के प्रसार भारती तथा रूस के एएनओ 'टीवी-नोवोस्ती' के बीच प्रसारण पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित