भोपाल, 28 जनवरी 2026 (वार्ता): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुए द्विपक्षीय व्यापार समझौते (न्यू ट्रेड डील) पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समझौते से भारत में आयात कम होगा और निर्यात बढ़ेगा, जिससे देशभर में वस्तुओं की कीमतें सस्ती होंगी और राज्यों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इस ट्रेड डील को भारतीय अर्थव्यवस्था को नई मजबूती प्रदान करने वाला कदम बताया।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त हो रहा है। विश्व स्तर पर आर्थिक और कूटनीतिक परिस्थितियों में उतार-चढ़ाव के बीच भी प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारतीय अर्थव्यवस्था डेढ़ अरब की आबादी के साथ विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने इस व्यापार समझौते को इसी दिशा में एक बेहद प्रभावी कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित