समस्तीपुर , नवम्बर 26 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद एवं उत्तरप्रदेश की संगठन सह प्रभारी शांभवी चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल मतदाता सूची के विशेष मतदाता गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) के मुद्वे को ढ़ाल बनाकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्रीमती चौधरी आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित सारे विपक्ष ने बिहार मे एसआईआर को बड़ा मुद्वा बनाया था लेकिन जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मे लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि चुनाव आयोग द्वारा जो एसआईआर कराया गया वह सही है।
सांसद ने कहा कि भारत मे किसी भी घुसपैठिये को रहने का अधिकार और इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाय आयोग संवैधानिक एवं स्वतंत्र संस्था है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल एवं उत्तरप्रदेश समेत देश के अन्य प्रदेशों मे भी एसआईआर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों द्वारा हमला करना अलोकतांत्रिक एवं गैर जिम्मेदाराना है।
सांसद ने कहा कि लोकतंत्र मे भारतीय नागरिकों को ही मतदान करने का अधिकार है। इसलिए चुनाव आयोग एसआईआर के माध्यम से वोटर सूची को दुरुस्त करने का उचित कार्य कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित